देश - विदेश

नान घोटाला मामला : IPS गुप्ता और नेताप्रतिपक्ष के याचिका पर आज होगी सुनवाई….. HC में पूर्व केंद्रीय मंत्री पी. चिदंबरम राज्य शासन का रखेंगे पक्ष

पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ विधायक पी. चिदंबरम आज बिलासपुर आएंगे | वे नान घोटाला मामले में आज हाईकोर्ट में होने वाली डिवीजन बेंच की सुनवाई में राज्य शासन की तरफ से पक्ष रखेंगे |

बता दें कि भूपेश सरकार द्वारा नान घोटाले मामले की जांच के लिए गठित एसआईटी टीम के कार्रवाई को रोक लगाने के लिए नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व आईपीएस मुकेश गुप्ता ने हाईकोर्ट में याचिका दायर किया था | जिसका आज चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी एवं जस्टिस पीपी साहू की डिवीजीन बेंच में इस मामले की सुनवाई होगी।

डिवीजन बेंच की सुनवाई के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ अधिवक्ता पी. चिदंबरम नान घोटाले मामले में राज्य शासन का पक्ष रखेंगे |

Back to top button
close