देश - विदेश

नान घोटाला मामले में ACB और EOW की बड़ी कार्रवाई….पूर्व DG मुकेश गुप्ता की स्टेनो रही रेखा नायर के ठिकानों पर मारा छापा….आय से अधिक संपत्ति और फोन टैपिंग जैसे गंभीर लगे है आरोप

निलंबित डीजीपी मुकेश गुप्ता के स्टेनो रही रेखा नायर के घर एसीबी ने छापा मारा है | एसीबी की टीम रेखा नायर के दुर्ग और भिलाई के मकान पर दबिश दी है | कई अहम् खुलासे सामने आने की संभावना बताई जा रही है | इससे पहले भी रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक सम्पति होने के आरोप में ईओडब्ल्यू ने कार्रवाई की थी |

संस्पेंड डीजीपी मुकेश गुप्ता के स्टेनो रही रेखा नायर ईओडब्ल्यू में कार्यरत थी , रेखा नायर पर फोन टैपिंग करने का आरोप भी लगा है | बताया जा रहा है कि रेखा अपने घर से फोन टैपिंग को ऑपरेट करती थी | एसीबी अभी रेखा नायर के दुर्ग- भिलाई के ठिकानों में कार्रवाई कर रही है |

बता दें कि इससे पहले ईओडब्ल्यू को जांच के दौरान निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टोनो रही रेखा नायर खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद ईओडब्ल्यू ने रेखा नायर के खिलाफ जांच तेज कर दिया गया था,
ईओडब्ल्यू को रेखा नायर के पास रायपुर व केरल में करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का पता चला चला था | मिली जानकारी के अनुसार रेखा नायर के केरल के खाते में बड़ी – बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन भी हुआ है।

Back to top button
close