देश - विदेश

अमित जोगी ने मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखा पत्र, कहा- राज्य सरकार ने आचार संहिता का किया उल्लंघन….प्रशासनिक तंत्र का दुरप्रयोग करने का भी लगाया आरोप

जनता कांग्रेस जोगी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने छत्तीसगढ़ चुनाव अधिकारी को पत्र लिखा है | पत्र में अमित जोगी ने राज्य सरकार पर सुकमा एसपी जितेंद्र शुक्ला के तबादला और नेशनल हेराल्ड में सरकारी विज्ञापन देने पर आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है |

अमित जोगी ने पत्र में कहा है कि छत्तीसगढ़ पुलिस अधिनियम 2007 और आचार संहिता के सभी नियमों की धज्जियाँ उड़ाते राज्य शासन के एक मंत्री के दबाव में अति-संवेदनशील सुकमा ज़िले के पुलिस अधीक्षक का तबादला कर दिया गया।

वही उन्होंने भूपेश सरकार पर नेशनल हेराल्ड को 50 लाख रूपए का सरकारी विज्ञापन देने का आरोप लगाया है | अमित जोगी ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने राजनीतिक पार्टी को लाभ पहुचाने के लिए जनता के पैसों का दुरुप्रयोग किया है |

राज्य सरकार द्वारा कि जा रही तबादला को लेकर अमित जोगी ने कहा है कि राज्य सरकार की कार्रवाई को लेकर अधिकारियों में भी प्रशासनिक भय और आतंक का वातावरण निर्मित हो रहा है जो चुनाव की निष्पक्षता के लिए घातक सिद्ध होगा।

Back to top button
close