देश - विदेश

कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, रायपुर के जायसवाल निको ग्रुप की 101 करोड़ रुपये की संपत्ति अटैच

देश में हुए कोल ब्लॉक आवंटन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने एक और बड़ा शिकंजा कसा है | जायसवाल निक्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने निको ग्रुप की 101 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है, यह कार्रवाई ईडी ने निक्को ग्रुप पर पीएलएमए के तहत की है |

ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड रायपुर और उसके निदेशकों के खिलाफ सीबीआई ने मामला दर्ज किया था, इसके आधार पर ही प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग अधिनियम के तहत मामले की जांच शुरू की | सीबीआई ने जायसवाल निक्को इंडस्ट्रीज लिमिटेड के खिलाफ विशेष न्यायाधीश, पटियाला हाउस, नई दिल्ली में आईपीसी की धारा 420 और 406 के साथ धारा 120 बी के तहत अपराध के कथित आरोप के लिए इसके निदेशकों का चार्ज शीट दायर किया है |

जानकारी के अनुसार जायसवाल नेको इंडस्ट्री को गारे-पलमा कोल ब्लाक का एक हिस्सा आवंटित किया गया था। शर्त के मुताबिक कंपनी को कोयला खनन के बाद वॉसरीज में उसका परिशोधन किया जाना था । वासरीज से निकलने वाले कम गुणवत्ता के 20 फीसदी कोयले का इस्तेमाल ही कंपनी अपने स्टील व पावर प्लांट के लिए कर सकती थी। लेकिन कंपनी ने कोई वासरिज लगाई ही नहीं और खदान से निकलने वाले सारे कोयला का उपयोग स्टील प्लांट में करने लगी। ईडी के मुताबिक 2006 से 2015 के दौरान कुल 38 लाख टन अतिरिक्त कोयला निकाल लिया। ईडी के अनुसार इस तरह से कंपनी ने कुल 206 करोड़ रुपये की अवैध कमाई की ।

सीबीआई में दर्ज मामले के तहत रायगढ़ के गारे पाल्मा-सब ब्लॉक IV / 4 कोयला ब्लॉक मैसर्स जायसवाल निको इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा धोखाधड़ी और गलत तरीके से प्राप्त किया था, कंपनी ने अपने कैप्टिव पावर प्लांट में बिना किसी अनुमति के कोयला खनन के अवैध उपयोग का सहारा लिया था |  प्रवर्तन निदेशालय द्वारा की गई जांच के दौरान, यह पाया गया कि कंपनी ने साल 2006-2015 की अवधि में गारे पाल्मा-सब ब्लॉक IV / 4, कोयला क्षेत्र से 3.8 मिलियन टन कोयला निकाला था |

कंपनी ने अपने संयंत्र में स्टील एंड पावर के उत्पादन के लिए गारे पाल्मा IV/4 कोयला ब्लॉक का उपयोग किया था, कंपनी द्वारा इस दौरान भारी मात्रा में शेयर जारी कर लगभग 1400 करोड़ रुपये की राशि जमा की गई, जिसका उपयोग अपनी उत्पादन क्षमता और अचल संपत्तियों का विस्तार करने में किया गया, 101 करोड़ रुपये का लाभ जो कि अनुसूची अपराध से संबंधित गतिविधि के परिणामस्वरूप प्राप्त हुए | मिली जानकारी के मुताबिक कोल स्कैम के मामले में ईडी ने अब तक निको ग्रुप की करीब 307 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर ली है |

Back to top button
close