देश - विदेश

जम्मू स्टैंड में खड़ी बस पर ग्रेनेड अटैक….18 लोग जख्मी….पुलिस जुटी जांच में…पूरे इलाके में घेराबंदी

पुलवामा में सुरक्षाबालों पर हमले के बाद आज गुरुवार को जम्मू बस स्टैंड पर खड़ी एक बस पर ग्रेनेड हमला किया गया है | इस हमले में 18 से अधिक लोग घायल हो गए है | घायलों को जम्मू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है | घटना आज सुबह 12 बजे के करीब बताई जा रही है | जम्मू-कश्मीर पुलिस के IGP एमके सिन्हा ने इस बात की पुष्टि की है कि ये हमला ग्रेनेड से किया गया है |

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार यहां पर ग्रेनेड से हमला हुआ है, जिस बस में हमला हुआ था उसमें करीब 20-25 लोग बैठे हुए थे |
ग्रेनेड फेंकने के बाद यहां बस के अंदर एक धमाका हुआ |

वही धमाके की खबर मिलते ही जम्मू-कश्मीर पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया, जिस जगह ये धमाका हुआ है वह भीड़भाड़ वाला इलाका है, ऐसे में पुलिस तुरंत वहां पहुंच लोगों को वहां से हटा रही है, ना सिर्फ बस स्टैंड बल्कि पूरे शहर की सुरक्षा को बढ़ाया गया है, पुलिस इस समय सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है |

बताया जा रहा है ये ब्लास्ट राज्य परिवहन की बस में हुआ है, जिस दौरान ये धमाका हुआ बस जम्मू के बस स्टेशन पर ही खड़ी हुई थी, कुछ सवारियां उस दौरान बस में ही थे |

हालंकि, पुलिस आतंकी हमले को लेकर कुछ भी नहीं बोल पा रही है, पुलिस ने कहा कि अभी जांच जारी है, जांच के बाद ही कुछ भी कहा जाएगा |

Back to top button
close