देश - विदेश

जल्द आपके हाथ में होगा 20 रुपये का सिक्का….पढ़िए इसकी खासियत और जानिए इसको लाने की अहम वजह

केंद्र सरकार जल्दी ही 20 रूपए की सिक्के जारी करने वाले है, इसके लिए वित्त मंत्रालय ने घोषणा करते हुए 20 रूपए के सिक्के जारी करने के लिए वित्त मंत्रालय से नोटिफिकेशन जारी कर दिया है | सिक्के में बायीं ओर हिंदी में ‘भारत’ और दायीं ओर अंग्रेजी में ‘INDIA’ शब्द लिखा होगा |

दो धातुओं से मिलकर बनेगा
20 रुपए का यह सिक्का 2018 के दिसंबर तक बाजार में आने की उम्मीद की जा रही है। यह सिक्का दो धातुओं को मिलाकर बनाया जाएगा। यह सिक्का लंबे समय तक चलने वाला होगा ताकि बाजार में चल रही मुद्रा की आयु बढ़ाई जा सके क्योंकि नोट कुछ ही सालों में खराब हो जाते हैं और चलन से बाहर होने लगते हैं।

कैसा होगा 20 रुपये का सिक्का
20 रुपये के सिक्के का आकार 27 एमएम होगा. सिक्के के आगे वाले भाग पर अशोक स्तम्भ का सिंह होगा, जिसके नीचे ‘सत्यमेव जयते’ लिखा होगा. सिक्के में बायीं ओर हिंदी में ‘भारत’ और दायीं ओर अंग्रेजी में ‘INDIA’ शब्द लिखा होगा |

सिक्के के अगले भाग पर अंतरराष्ट्रीय अंकों में अंकित मुल्य 20 होगा. सिक्के पर रुपये का प्रतीक भी बना होगा. देश की कृषि प्रधानता को दिखाने वाले अनाज का भी डिजाइन इस पर बनाया जाएगा. सिक्के पर हिंदी और अंग्रेजी में बीस रुपये लिखा होगा |

सिक्के के बायीं ओर बनने का साल अंतरराष्ट्रीय अंकों में दिखाया जाएगा. पूरे सिक्के को तांबा, जस्ता और निकल धातु को मिलाकर बनाया जाएगा. हालांकि अभी तक इसका मानक वजन कितना होगा पता नहीं चल पाया है. इससे पहले साल 2009 में केंद्र सरकार ने 10 रुपये का सिक्का जारी किया था |

मुद्रा की लागत कम करने के लिए 20 रुपए का सिक्का
दरअसल भारतीय अर्थव्यवस्था में 50 हजार करोड़ रुपए से अधिक के दस और बीस रुपए के पुराने नोट हैं जो धीरे-धीरे चलन से बाहर हो जाते हैं और रिजर्व बैंक के पास वापस आ जाते हैं। इतने नोटों की भरपाई करने में करोड़ों रुपए का खर्च आएगा और ऐसा माना जाता है कि चलन में पांच साल रहने पर नोट खराब हो जाते हैं। सिक्कों की आयु ज्यादा होती है इसलिए 20 रुपए का सिक्का बाजार में उतारा जा रहा है।

Back to top button
close