देश - विदेश

स्वच्छता सर्वेक्षण 2019- करोड़ों खर्च करने के बाद भी टॉप टेन में जगह नहीं बना पाई बिलासपुर….अब तक के सबसे खराब रहा प्रदर्शन…देखिए लुढ़कर कोन सी स्थान में पहुंची बिलासपुर

शहर की साफ सफाई को लेकर करोड़ों रूपए खर्च करने के बाद भी बिलासपुर स्वच्छता सर्वेक्षण में टॉप टेन में भी जगह नहीं बनाई पाई | पिछले वर्ष की तुलना में इस बार शहर की प्रदर्शन में गिरावट हुई है | पिछले साल बिलासपुर जहा 20वें स्थान पर थी वही इस बार लुढ़कर 28वें स्थान पर आ गई |

केंद्र सरकार के शहरी विकास मंत्रालय द्वारा कराए गए राष्ट्रीय स्वच्छता सर्वेक्षण में एक लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में बिलासपुर को 28वा स्थान मिला है | जबकि अंबिकापुर को पूरे देश भर में दूसरा स्थान मिला है | वही इस बार फिर इंदौर को पहला स्थान मिला है |

वही जगदलपुर को 32 वीं , दुर्ग को 33 वीं , राजनांदगांव को 42 वीं , रायगढ़ केा 43 वीं और कोरबा को 65 वीं रैकिंग प्राप्त हुई है ।

बता दें कि स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में बिलासपुर पूरे देश में 20वें स्थान पर था, इस बार बिलासपुर लुढ़कर 28वें स्थान पर पहुंच गई है | जबकि स्वच्छ सर्वेक्षण 2017 में 500 शहरों में बिलासपुर को 179वाँ स्थान मिला था |

Back to top button
close