देश - विदेश

हार के बाद पहली बार छत्तीसगढ़ आ रहे BJP अध्यक्ष अमित शाह….कल राजधानी में शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित….प्रदेश BJP तैयारी में जुटी

विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद बिखरी हुई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रिचार्ज करने बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह कल 7 मार्च को छत्तीसगढ़ आ रहे है | इस दौरान अमित शाह राजधानी रायपुर में शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे |

बता दें कि प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुई विधानसभा चुनाव में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह प्रदेश में 65 प्लस मिशन लेकर ताबड़तोड़ रैली किए थे, प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभा को सम्बोधित किए थे | लेकिन 65 प्लस बीजेपी के खाते में जाने के बजाय कांग्रेस के खाते में चला गया | बीजेपी सिर्फ 15 ही सीटों पर सिमट गई थी |

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बताया कि बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह रायपुर के इनडोर स्टेडियम में होने वाली बीजेपी कार्यकर्ता सम्मलेन में शामिल होंगे, जहां पर वे रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, समेत महासमुंद के शक्ति केंद्रों के 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे | अमित शाह कार्यकर्ताओं को रिचार्ज करने के साथ ही उन्हें चुनावी मन्त्र देंगे |

बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह 15 फरवरी को छत्तीसगढ़ आने वाले थे लेकिन 14 फरवरी को जम्मू कश्मीर पुलवामा में हुए आतंकी हमले में बाद भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा टल गया था | अमित शाह अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, समेत महासमुंद के शक्ति केंद्रों के 10 हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने वाले थे |

बता दें कि पिछली लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने प्रदेश के 11 सीटों में से 10 सीटों में जीत दर्ज की थी, लेकिन जिस तरह से विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने वापसी की है, उसे देखते हुए बीजेपी के लिए इस आकड़े को पार करना मुश्किल हो सकती है |

Back to top button
close