देश - विदेश

डिप्टी कलेक्टर कंट्रोवर्सी : CM भूपेश का बड़ा बयान, बोले – पहले भी हुई है ऐसी नियुक्ति, BJP शहादत का मतलब नहीं समझती

झीरम घाटी हमले में शहीद हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा को अनुकम्पा नियुक्ति पर डिप्टी कलेक्टर बनाए जाने कंट्रोवर्सी के बीच मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है | मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि पहले भी राज्य प्रशासनिक सेवा में अनुकंपा नियुक्ति हुई है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पिछली बीजेपी सरकार ने शहीदों के शहादत को अपमान किया है |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शहादत की मतलबों को नहीं जानती | इसलिए विरोध कर रही है | पहले भी पूर्व आईजी बी.एस मंडावी को भी डिप्टी कलेक्टर नियुक्त किया गया था |
बता दें कि पिछले शनिवार को हुई भूपेश कैबिनेट की बैठक में झीरम घाटी हमले में शहीद हुए पूर्व मंत्री महेंद्र कर्मा के बेटे आशीष कर्मा को डिप्टी कलेक्टर के पद पर अनुकंपा नियुक्ति देने का फैसला लिया था, कैबिनेट के इस फैसले का विरोध करते हुए बीजेपी ने भूपेश सरकार पर सवाल उठाए थे |

Back to top button
close