देश - विदेश

CM Tweet : जो कहा-सो किया, चिटफंड में डूबे रकम वापस पाने के लिए आज से आवेदन शुरू

भूपेश सरकार ने चिटफंड में करोड़ों पैसा गवा चुके पीड़ितों को पैसा वापस दिलाने कि प्रक्रिया शुरू कर दी है, इसके लिए चिटफंड पीड़ित अपने जनपद पंचायत में निःशुल्क सुविधा केंद्र में जाकर फॉर्म भर सकते है |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल पेज ट्वीटर पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि जो कहा सो किया, पहले सरकर ने आपकी जमीं लौटाई और अब अब आपके पैसे लौटाने की बारी है।

बता दे कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव दौरान के कांग्रेस कि सरकार बनने पर कर्ज माफ, जमीं वापसी समेत चिटफंड में फसे पीड़ितों के पैसा वापस दिलाने का वादा भी वादा किया था |

सीएम भूपेश ने ट्वीट कर कहा है कि

जो कहा, सो किया –

वादे के अनुसार लाखों चिटफंड पीड़ितों को उनके डूबे हुए पैसों की वापसी की औपचारिक प्रक्रिया आज से शुरू हो गयी है।

आप अपने जनपद पंचायत में नि:शुल्क सुविधा केंद्र में जाकर फॉर्म भर सकते हैं।

पहले सरकार ने आपकी जमीन लौटाई और अब आपके पैसे लौटाने की बारी है।

 

Back to top button
close