देश - विदेश

पाकिस्तानी PM इमरान खान का एलान- पायलट अभिनंदन को कल भारत को वापस करेगा पाकिस्तान

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान ने कल भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन को भारत भेजने का एलान किया है | इसके साथ ही उन्होने कहा है कि वे शांति चाहते है इसलिए भारतीय कमांडर को वापस कर रहे है, इसे हमारे कमजोरी न समझे |
पाकिस्तान की संसद में इमरान खान ने कहा कि शांति का संकेत देते हुए हम भारतीय विंग कमांडर अभिनंदर को कल रिहा कर देंगे इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम आगे कोई लड़ाई नहीं चाहते हैं, और इसके लिए मैंने कल पीएम नरेंद्र मोदी से भी बात करने की कोशिश की है. लेकिन हम जो ये कोशिश कर रहे हैं, उसे कमजोरी न समझा जाए |
बता दें कि भारतीय वायुसेना की एयर स्ट्राइक के अगले दिन यानी कल पाकिस्तानी विमानों ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टर में भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया,  इस जवाबी कार्रवाई में भारत ने एक पाकिस्तानी विमान को गिरा दिया. इस संघर्ष में भारतीय वायुसेना का भी एक मिग-21 क्रैश हुआ है और वायुसेना के पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान ने गिरफ्तार कर लिया था |

Back to top button
close