देश - विदेश

CM भूपेश ने सरगुजा, बस्तर और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की नियुक्ति…..सरगुजा में खेलसाय, बस्तर में लखेश्वर बघेल और मध्य क्षेत्र में लालजीत राठिया को बनाया गया अध्यक्ष

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज राजीव भवन में छत्तीसगढ़ प्रदेश आदिवासी कांग्रेस की बैठक हुई | बैठक में आदिवासियों को जमीन से बेदखली करने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले को लेकर चर्चा की गई | इसके साथ ही आगामी लोकसभा चुनाव में आदिवासियों की भूमिका को लकीर चर्चा की गई |

आदिवासी कांग्रेस के अध्यक्ष अमरजीत भगत ने कहा कि आदिवासियों को उनके जमीन से बेदखली को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले आने के बाद आदिवासियों के सामने संकट आ चुकी है |

वही बीजेपी पर हमला बोलते हुए अमरजीत भगत ने कहा कि बीजेपी सरकार हमेशा से आदिवासियों पर हमला करते आ रही है | बीजेपी के नीति हमेशा आदिवासी विरोधी रही है | बीजेपी ने कभी आदिवासियों का विकास नहीं चाहा है |

इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ सरकार की तरफ से वकील खड़ा किया और इस पर 10 जुलाई तक हमें स्टे मिल गया |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण और मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के लिए एक-एक अध्यक्ष और दो-दो उपाध्यक्ष की नियुक्ति की है |सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष खेल साय सिंह बनाए गए हैं, वही उपाध्यक्ष बृहस्पति सिंह और गुलाब कमरो बनाए गए हैं |

वही बस्तर क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लखेश्वर बघेल और उपाध्यक्ष संतराम नेताम एवं विक्रम मंडावी बनाए गए हैं, मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष लालजीत राठिया और उपाध्यक्ष लक्ष्मी ध्रुव एवं पुरुषोत्तम कंवर बनाए गए हैं, इन प्राधिकरण के अध्यक्ष को कैबिनेट मंत्री तथा उपाध्यक्षों को राज्यमंत्री का दर्जा दिया गया है |

Back to top button
close