देश - विदेश

देश में हाईअलर्ट!…PAK में हवाई सेवाएं रद्द, श्रीनगर सहित 9 एयरपोर्ट बंद…..भारत ने मार गिराया पाकिस्तानी विमान, PM ने बुलाई आपात बैठक

भारतीय वायुसेना द्वारा कल मंगलवार को पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हमले करने के बाद बौखलाए पाकिस्तान ने आज लड़ाकू विमान से जम्मू-कश्मीर के पुंछ और राजौरी सेक्टरों में हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया और वापस जाते हुए बम भी गिराए | इसके बाद देश पर आतंकी हमले की आशंका को देखते हुए अलर्ट जारी कर दिया गया है | वही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घर पर तत्काल बैठक बुलाई है |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने घर पर तत्काल बैठक बुलाई है. राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल मीटिंग के लिए गृह मंत्रालय पहुंचे हैं, पाकिस्तान और आतंकी गतिविधियों को लेकर गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बैठक कर रहे हैं | गृहमंत्री ने सभी अर्धसैनिक बलों की बैठक बुलाई है |
भारत के द्वारा की गई पाकिस्तान में एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है, वही पाकिस्तानी सेना ने दावा किया है कि उसने भारत के दो विमानों को निशाना बनाया है, इसके साथ ही भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर इस समय तनाव बढ़ गया है |

प्रधानमंत्री आवास पर इस समय बड़ी बैठक चल रही है, गृह मंत्री राजनाथ सिंह, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़ी बैठक कर रहे हैं |
वही जम्मू-कश्मीर के लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट के एयरपोर्ट को हाईअलर्ट पर रखा गया है. सुरक्षा कारणों से इन जगहों पर एयरस्पेस को बंद कर दिया गया है, कई व्यवसायिक विमानों को रोक दिया गया है, जम्मू-कश्मीर के अलावा पंजाब के एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है |

Back to top button
close