देश - विदेश

छत्तीसगढ़ विधानसभा : सदन में POK में बमबारी पर जवानों की बहादुरी को किया सलाम, विपक्ष ने स्वास्थ्य का मुद्दे पर सरकार को घेरा, किया वॉकआउट

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज कार्रवाई शुरू होने से पहले सदन में भारतीय सेनाओं की शौर्य और साहस को सलाम कर कार्रवाई की गई | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि हमारा सदन वायुसेना की पराक्रम का स्वागत करता है। हमारा देश और प्रदेश सेना के साथ है। पूर्व सीएम अजीत जोगी ने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है। पूरा देश सेना के साथ है।

वही सदन की कार्रवाई शुरू होने के बाद विपक्ष ने प्रदेश के स्वास्थ्य व्यवस्था और सुविधा को लेकर हंगामा मचाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया | विपक्ष ने राज्य सरकार पर आरोप लगाया है कि प्रदेश में स्वास्थ्य कि सुविधा बेहतर नहीं, आयुष्मान योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना की लाभ प्रदेश के लोगों को नहीं मिल रहा है |

स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव से नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पूछा कि यूनिवर्सल हेल्थ स्किम में कितनी राशि तक का इलाज किया जा सकता है |

इस पर स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव ने जवाब देते हुए कहा कि कहा ये स्किम नहीं है ये केयर है। हम इसे लागू कर रहे हैं। इसमें थोड़ा समय लगेगा। इस पर जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बताते हुए बीजेपी ने हंगामा मचाते हुए सदन से वॉकआउट कर दिया |

Back to top button
close