देश - विदेश

PM मोदी ने गंगा में लगाई डुबकी….सफाईकर्मियों के हाथ और पांव धोकर किया सम्मान, कहा- मैं आप सबके सेवा करता रहा हूं यही मेरी कामना है

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को प्रयागराज कुंभ मेले में इतिहास रचते हुए पांच सफाईकर्मियों के चरण धुलकर कुम्भ मेले में उनके विशेष योगदान के लिए उन्हें सम्मानित किया, इसेक साथ ही प्रधानमंत्री मोदी ने सफाई कर्मचारियों के तौलिए से पैर भी पोछे |

बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुम्भ मेले में पांच सफाई कर्मियों जिसमें दो महिला और तीन पुरुष उनके पांव धुल कर उन्हें शॉल भेंट की और कुंभ मेले में बेहतर साफ सफाई के लिए उनकी सराहना की |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज जिन सफाईकर्मी भाइयों-बहनों के चरण धुलकर मैंने वंदना की है, वह पल मेरे साथ जीवनभर रहेगा. उनका आशीर्वाद, स्नेह, आप सभी का आशीर्वाद, आप सभी का स्नेह मुझपर ऐसे ही बना रहे, ऐसे ही मैं आपकी सेवा करता रहूं, यही मेरी कामना है |

वही प्रधानमंत्री मोदी ने स्वच्छाग्रहियों के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, दिव्य कुम्भ को भव्य कुम्भ बनाने में आपने वाकई कोई कसर नहीं छोड़ी. जिस मेला क्षेत्र में 20,000 से अधिक कूड़ेदान हों, एक लाख से अधिक शौचालय हों, वहां मेरे सफाईकर्मी भाई बहनों ने किस तरह से काम किया है, उसका अंदाजा कोई नहीं लगा सकता |

छत्तीसगढ़ के कोरबा की रहने वाली ज्योति ने बताया, हमारा इतना सम्मान होगा, हम इतना गर्व महसूस करेंगे, कभी नहीं सोचा था, मैं इस मेले के लिए चार-पांच महीने से यहां काम कर रही हूं |

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री की प्रशंसा में महाकवि दिनकर की एक पंक्ति- ‘कलम आज उनकी जय बोल, अंधा चकाचौंध का मारा, क्या जाने इतिहास बेचारा, साखी हैं उनकी महिमा के, सूर्य चंद्र भुगोल खगोल, कलम आज उनकी जय बोल’- का उल्लेख किया |

Back to top button
close