देश - विदेश

बिलासपुर के विकास को लेकर विधायक शैलेश पाण्डेय ने विधानसभा में लगाई माँगों की झड़ी!..अरपा की संरक्षण, सेंट्रल लाइब्रेरी, निगम के लिए मांगे फंड…पार्षद निधि भी बढ़ाने की मांग

छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र के दसवें दिन एकबार फिर बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय शहर के विकास को लेकर चिन्तित नजर आए। शैलेश ने नगरीय निकाय मंत्री शिव कुमार ढहरिया से जलवर्धन योजना, युवाओं के लिए रोजगार, नगर निगम को फंडिंग समेत विभिन्न मुद्दों पर अपनी मांग रही।

विधायक शैलेश पांडेय ने शहर विकास के लिए नगरीय निकाय मंत्री डहरिया से फंडिंग की मांग करते हुए कहा कि नगर निगम के पास जिम्मेदारी बहुत है, निगम को फंड की कमी रहती है, लेकिन आय के श्रोत कम है, जिसके कारण आम जनता को उचित सुविधा नहीं मिल पाती | अगर नगर निगम को मिलने वाली फंड में वृद्धि की जाएगी तो जनताओं को ज्यादा से ज्यादा सुविधा दें सकेंगे |

वही बिलासपुर विधायक ने नगर निगम की स्कूलों और अस्पतालों की चिंता जताते हुए कहा कि निगम की स्कूलों और अस्पतालों की स्थिति बहुत खराब है, निगम के स्कूलों में बच्चे पढ़ना नहीं चाहते है | अगर शासन के ओर से फंड मिल जाएगा तो स्कूलों की स्थिति सुधर सकती है |

बिलासपुर की जीवन दायिनी अरपा नदी के सरंक्षण की मांग करने के साथ ही विधायक शैलेश पांडेय ने मंत्री डहरिया से कहा कि नदी के आस-पास जो नाले बनाने की जो योजना है, उस योजना के तहत नाले के माध्यम से पूरे शहर के पानी किसी ऐसी जगह में एकत्रित की जाए जिससे पानी को साफ कर उपयोग करने लायक बनाए जाए |

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिलासपुर शहर स्मार्ट सिटी के लिस्ट में शामिल है, शहर विकास के लिए जब योजना तैयार की जाए तब स्थानीय विधायक का भी परामर्श लेने की बात कही | जिससे शहर विकास के लिए बेहतर रुपरेखा तैयार हो सके |

वही विधायक ने पार्षदों निधि को दस लाख तक बढ़ाने की मांग की है | जिसे पार्षद अपने क्षेत्र के विकास कर सके | वही गिरते हुए जलस्तर को रोकने के लिए शहर के स्कूल, अस्पताल, सरकारी ऑफिस के साथ लोगो के घरों में वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण करने की मांग की है |

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि बुध्दजीवी और शहर के जनताओं के लिए सेंट्रल लाइब्रेरी की मांग की है | वही श्रम मंत्री से निवेदन करते हुए विधायक ने कहा कि श्रम योजना के तहत बहुत सारे योजना है, इन योजनाओं में युवाओं के लिए फंड और किसी तरह की योजना शुरू करने की मांग की है जिससे युवाओं को रोजगार मिल सके हम उन्हें सही दिशा दें सके |

सीवरेज को लेकर वधायक शैलेश पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार भविष्य में कोई इस तरह की योजना न बनाए जो लोगों के मुसीबत बन जाए , जो योजना कभी पूरी हो न सके ऐसे योजना नहीं बनाने की मांग की है |

Back to top button
close