देश - विदेश

पूर्व CM रमन सिंह पर गिर सकती है गाज…..EOW ने कर ली संवाद घोटाले की जांच पूरी….राज्य सरकार को जल्द सौंपेगी अपनी रिपोर्ट

बीजेपी सरकार में तत्कालीन मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के चेहरे को चमकाने में हुई करोड़ों के घोटाले की जांच ईओडब्ल्यू ने पूरी कर ली है | ईओडब्ल्यू जल्द ही अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौपेगी |

बता दें कि नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक ने अपनी रिपोर्ट में इ-टेंडरिंग में 4601 करोड़ रुपए की अनियमितताओं का खुलासा किया था। कैग कि रिपोर्ट के अनुसार पूर्व बीजेपी सरकार के कार्यकाल में 21 निविदाओं के जरिए छत्तीसगढ़ संवाद ने इन एजेंसियों और फर्मों को सूचीबद्घ किया था। इनको 85 करोड़ रुपए का ठेका दिया था, जिसमें से 61 करोड़ रुपए का भुगतान कर दिया गया था। संवाद में बजट से अधिक राशि खर्च कर सरकारी खजाने को करोड़ों का नुकसान पहुंचाने का मामला सामने आया था |

कैग की रिपोर्ट आने के बाद इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भूपेश सरकार ने इओडब्ल्यू को इस मामले की जांच की आदेश देते हुए तीन महीने में रिपोर्ट सौपने को कहा है | मिली जानकारी के अनुसार इओडब्ल्यू ने संवाद घोटाले की जांच पूरी कर ली है,जिनमें ईओडब्ल्यू को संवाद के खिलाफ भारी अनियमितता मिली है | ईओडब्ल्यू जल्द ही अपनी रिपोर्ट सरकार को सौप सकती है |

Back to top button
close