देश - विदेश

छत्तीसगढ़ विधानसभा : सदन में प्रदेश भर के घटिया एनीकट निर्माण का मुद्दा उठा….विधानसभा अध्यक्ष ने मंत्री को दिए जांच का निर्देश….मंत्री ने कहा- दोषी अधिकारियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

छत्तीसगढ़ विधानसभा के आज दसवें दिन सदन में प्रदेश में हुए घटिया एनीकट निर्माण का मुद्दा जमकर उछाला गया, विपक्षी बीजेपी और जनता कांग्रेस जोगी के विधायकों ने मंत्री रविंद्र चौबे से प्रदेश में हुए घटिया एनीकट निर्माण की शिकायत की |

पामगढ़ विधायक इंदू बंजारे ने जर्जर हो चुके एनीकट का मुद्दा उठाते हुए मंत्री से पूछा की जांजगीर चांपा में कितनी एनीकट और बांध का निर्माण कराया गया है | और इन एनीकटों को निर्माण की लगत कितनी थी |

जवाब देते हुए मंत्री रविंद्र चौबे ने 1 अप्रैल 2014 से 31 दिसंबर 2018 तक 19 एनीकट का निर्माण किया गया है, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि एनीकट या बांधों के निर्माण में कोई अनियमितता होगी तो अधिकारियों के खिलाफ जांच कर कार्रवाई की जाएगी |

वही विधायक नारायण चंदेल ने मंत्री रविंद्र चौबे से घटिया और जर्जर एनीकट की शिकायत करते हुए दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की | जिस पर मंत्री चौबे ने उन्हें आश्वासन दिया की मामले की जांच कर दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी |

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने मंत्री रविंद्र चौबे को निर्देश दिया है कि प्रदेश में जितने भी एनीकट जर्जर है या फिर बारिश में ढहने वाले हैं, उन एनीकटों की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है | इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने जर्जर एनीकटों की मरम्मत करने को कहा है |

Back to top button
close