राजनीति

“चरण पादुका योजना” बंद किए जाने पर सोशल मीडिया में छलका पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह का दर्द, PM मोदी का फोटो शेयर कर कहा – मुख्यमंत्री जी योजनाएं बंद करना जारी रखें….जनता सब समझती है…. अब समझ आया जनता ने 15 साल सत्ता से क्यों दूर रखा

भूपेश सरकार द्वारा पूर्व बीजेपी सरकर की महत्वाकांक्षी चरण पादुका वितरण योजना बंद किए जाने पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधा है | डॉ रमन सिंह ने अपने सोशल पेज पर पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा महिला को चरण पादुका पहनाने वाली तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है कि जो तेंदूपत्ता संग्राहक आदिवासी भाइयों-बहनों की चरण पादुका तक उनसे छीन लें उनसे प्रदेश को क्या उम्मीद होगी।

बता दें कि भूपेश सरकार ने पूर्व बीजेपी सरकार की चरण पादुका वितरण योजना बंद कर दी है | केबिनेट मंत्री मोहम्मद अकबर ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में इस बात की लिखित जानकारी देते हुए सदन को बताया था कि छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा वर्ष 2019 में तेंदूपत्ता संग्राहकों को चरण पादुका वितरण नहीं किये जाने का निर्णय लिया गया है. चरण पादुका वितरण के स्थान पर तेन्दूपत्ता संग्राहकों को नगद राशि देने का औपचारिक निर्णय छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा अभी नहीं लिया गया है |

चरण पादुका योजना बंद किए जाने पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने अपने सोशल पेज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा महिला को चरण पादुका पहनाने वाले तस्वीर शेयर करने के साथ लिखा है कि…

इस बात में कोई संदेह नहीं कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को 15 वर्षों तक सत्ता से दूर क्यों रखा था। जो तेंदूपत्ता संग्राहक आदिवासी भाइयों-बहनों की चरण पादुका तक उनसे छीन लें उनसे प्रदेश को क्या उम्मीद होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी आप योजनाएँ बंद करना जारी रखें जनता सब समझती है।

बता दे के पूर्व बीजेपी सरकार ने 2005 में चरण पादुका योजना की शुरुआत की थी | इस योजना के तहत तेंदु पत्ता इकट्ठा करने वाले आदिवासी लोगों को राज्य सरकार की तरफ से हर साल एक जोड़ी जूते दिए जाते हैं, शुरुआत में इस योजना के तहत परिवार के सिर्फ एक पुरुष सदस्य को साल में एक जोड़ी जूते दिए जाते थे, 2008 में इस योजना के दायरे में महिलाओं को भी लाया गया. 2008-09 और 2009-10 के दौरान इस योजना के तहत सिर्फ महिलाओं को राज्य सरकार की तरफ से जूते दिए गए. लेकिन, महिलाओं के अनुरोध पर 2013 से उन्हें जूते की जगह चप्पल दिए जाते हैं |

Back to top button
close