देश - विदेश

मजदूरों के लंबित भुगतान को लेकर विपक्ष का हंगामा, सदन से किया वाकआउट …राज्य सरकार पर उद्योगपतियों को संरक्षण देने का लगाया आरोप… मंत्री ने भी किया तीखा पलटवार

छत्तीसगढ़ विधानसभा में विपक्ष ने राज्य सरकार पर उद्योगपतियों को बचाने और मजदूरों के लंबित भुगतान के मामले में हंगामा मचाते हुए सदन से वाकआउट कर दिया | विपक्षी पार्टी का आरोप है की कांग्रेस सरकार उद्योगपतियों को सरंक्षण दे रही है |

अकलतरा विधायक सौरभ सिंह ने साईं लीलागर पावर प्लांट अकलतरा के बंद होने और मजदूरों के लंबित भुगतान के मुद्दे को उठाते हुए कहा कि संयत्र के मजदूरों का 57 लाख रुपए बकाया है और प्लांट का मालिक उन मजदूरों का भुगतान नहीं कर रहा है।

इस पर मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि 125 लोगों का भुगतान किया गया है, जो बचा है उसका 2 फ़रवरी 2019 को प्रकरण कोर्ट में दर्ज किया गया है |

वही विपक्षी ने बताया कि इसी प्लांट का एक और प्लांट महज चार किलोमीटर के दूरी  में संचालित किया जा रहा है, लेकिन यहाँ भी मजदूरों का भुगतान नहीं किया गया है | इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है |

मंतीर शिव कुमार डहरिया ने कहा कि इस मामले के प्रकरण लेन के बाद कार्रवाई की जाएगी, यह मामला दो साल पहले की है जब प्रदेश में बीजेपी की सरकार थी | तब बीजेपी उद्योगपतियों को सरंक्षण दे रही थी |

मंत्री के जवाब से असंतुष्ट विपक्षी पार्टी बीजेपी ने राज्य सरकार पर उद्योगपतियों को संरक्षण देने  आरोप लगाते हुए सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर लिया |

Back to top button
close