देश - विदेश

शोले स्टाइल में सवाल पूछते नजर आए नेता प्रतिपक्ष, कौशिक ने सदन में पूछा, श्रम कार्ड के कितने आवेदन लंबित है? जानिए मंत्री ने क्या दिया जवाब

छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज विपक्ष ने राज्य सरकार को श्रमिक कार्ड मामले में घेरते हुए सदन में जमकर हंगामा मचाया, नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने श्रमिक कार्ड मुद्दे को उठाते हुए मंत्री शिव कुमार डहरिया से सवाल पूछते हुए कहा कि प्रदेश में अभी तक कितने श्रम कार्ड के लंबित आवेदन है | और जिन्होंने समय सीमा के भीतर कार्ड नहीं बनाया है क्या ऐसे दोषी अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई की जाएगी |

सदन में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने श्रम पंजीकृत श्रमिकों का मुद्दा उठाते हुए मंत्री शिव कुमार डहरिया से सवाल पूछा कि प्रदेश में कितने श्रम कार्ड के आवेदन लंबित है, वही पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने भी मुद्दा उठाते हुए सवाल किया कि क्या श्रम कार्ड लोक सेवा गारंटी योजना के तहत रखा गया है, इसके साथ ही अजय चंद्राकर ने कहा कि निर्धारित समय में जिनका श्रम कार्ड नहीं बना है क्या इसके लिए दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी |

विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि प्रदेश में आचार संहिता लगने के दौरान पंजीयन का काम रुका हुआ था | जिसके कारण काफी पंजीयन फॉर्म लंबित है | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा लंबित पंजीयन श्रम कार्ड को जल्द ही बनाया जाएगा |

Back to top button
close