देश - विदेश

नान घोटाला मामला : डीजी मुकेश गुप्ता की स्टेनो रह चुकी रेखा नायर के पास तीन करोड़ से ज्यादा की संपत्ति का खुलासा…..जांच में जुटी EOW

नान घोटाले मामले के जांच के लिए एसआईटी गठित होने के बाद नान मामले में एक के बाद एक कई राज खुलने लगे है | ईओडब्ल्यू को जांच के दौरान निलंबित आईपीएस मुकेश गुप्ता की स्टोनो रही रेखा नायर खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली है। बता दें के रेखा नायर उस दौरान ईओडब्ल्यू में कार्यरत थी |

बताया जा रहा है कि ईओडब्ल्यू को रेखा नायर के पास रायपुर व केरल में करीब 3 करोड़ रुपए की संपत्ति होने का पता चला है | ईओडब्ल्यू ने रेखा नायर के खिलाफ जांच तेज कर दी है, नान से जुड़े सभी फाइलों को खंगाला जा रहा है | मली जानकारी के अनुसार रेखा नायर के केरल के खाते में बड़ी – बड़ी रकम का ट्रांजेक्शन भी हुआ है।

रेखा नायर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने का पता चलने के बाद ईओडब्ल्यू ने इस मामले के सभी दस्तावेज जुटाने में लग गए है | बतया जा रहा है कि नान घोटाले मामले से जुड़े कई और खुलासे सामने आ सकते है |

ये है मामला
बता दें कि 12 फ़रवरी 2015 को ओडब्ल्यू और भ्रष्टाचार निवारक ब्यूरो की टीम ने नागरिक आपूर्ति निगम के कई अफसरों और कर्मचारियों के ठिकानों पर छापेमारी कर सात करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त कर इस घोटाले का पर्दाफाश किया था। इसमें रमन सरकार के दो मंत्री का नाम सामने आया था, इसके साथ ही कई अधिकारियों के नाम भी इस घोटाला में शामिल होना बताया जा रहा है |

Back to top button
close