देश - विदेश

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल ने राज्य सरकार पर लगाया आरोप, कहा- स्वास्थ्य को लेकर सरकार गंभीर नहीं….अस्पतालों में डॉक्टर और सुविधाओं की कमी….नहीं की गई कोई अभी तक सार्थक पहल

छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने राज्य सरकार पर स्वास्थ्य विभाग के बजट में कटौती करने का आरोप लगाया है | नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य विभाग को लेकर चिंतित नहीं, प्रदेश के कई अस्पतलों में उचित स्वास्थ्य सुविधा की व्यवस्था नहीं, डॉक्टरों की कमी है, फिर भी सरकार इन मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं है |

वही नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने आयुष्मान योजना को बंद किए जाने वाली बात पर कहा कि आयुष्मान योजना बंद होने से प्रदेश के लोगों को इलाज के लिए काफी दिक्कत होगी | खासकर के ऐसे परिवारों को जिनकी आर्थिक स्थिति कमजोर है |

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है उस कमी को दूर किया जाए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे ब्लड टेस्ट की सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए | इसके साथ ही धरम लाल कौशिक ने कहा कि सामुदायिक केंद्र की स्थिति को मजबूत कर बेहतर सुविधा देने से जिला अस्पताल और बड़े अस्पतालों को राहत मिलेगी | और लोगों को अच्छे इलाज की सुविधा मिलेगी |

राज्य सरकार पर स्वास्थ्य विभाग में बजट के कटौती का आरोप लगते हुए नेता प्रतिपक्ष कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर गंभीर नहीं है | सरकार ने घोषणा तो कर दी है लेकिन उस पर अभी तक किसी भी कारगर पहल नहीं की जा रही है |

Back to top button
close