देश - विदेश

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने यहाँ जप्त किए कैश 11 करोड़ रूपए….महासमुंद के रास्ते उड़ीसा से UP ले जाया जा रहा था पैस, जानिए क्या है पूरा मामला

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक कार से करोड़ों रूपए बरामद की है, हालंकि ये पैसा किसका है और इसे कहा ले जाया जा रहा था अभी इस बात का खुलासा नहीं हुआ | कार में एक महिला और तीन पुरुष थे, पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है |

मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद में खल्लारी के पास वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को यूपी के एक कार जिसका क्रमांक यूपी-80 ईक्यू-9681 लिखा है, उसमें से 11 करोड़ रुपए बरामद किया गया है |  कार में 3 पुरुष और 1 महिला सवार थे |

बताया जा रहा है कि करोड़ों रूपए से भरी वाहन महासमुंद के रास्ते उड़ीसा से यूपी ले जाया जा रहा था। हालंकि पुलिस अभी जांच में जुटी हुई है की इतनी बड़ी रकम किसका है |

कार के पीछे वाले सीट में तहखाना बनाया गया था, जिसके अंदर 11 करोड़ रूपए को छुपाकर रखा गया था | पुलिस सभी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है |

 

Back to top button
close