राजनीति

…..जब बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय अरपा का दूषित पानी लेकर पहुंचे विधानसभा, गन्दा पानी से भरा बॉटल लहराते हुए उठाया अरपा का मुद्दा, बोले – क्या आने वाले दिनों में बिलासपुर भी सुपेबेडा बन जाएगा…..जानिए जवाब में क्या कहा मंत्री डहरिया ने

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के सातवे दिन सदन में काफी दिलचस्प नजारा देखने को मिला, जब सत्ता पक्ष के बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने सदन में अरपा नदी का मुद्दा उठाते हुए अपने मंत्री से सवाल किया | विधायक शैलेश पांडे अरपा नदी का प्रदूषित पानी बॉटल में लेकर सदन पहुंचे हुए थे, उन्होंने मंत्री शिव कुमार डहरिया को अरपा नदी का प्रदूषित पानी दिखाते हुए पूछा कि क्या आने वाले दिनों में बिलासपुर सूपेबेडा बन जाएगा |

बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय अरपा नदी का प्रदूषित पानी लेकर सदन में पहुंचे हुए थे, उन्होंने नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया को अरपा नदी का पानी दिखाते हुए कहा कि अरपा कि पानी पानी प्रदूषित हो चुकी है, आप पानी की गंदगी देख सकते है | इसके साथ ही उन्होंने मंत्री को लैब की चौकाने वाली रिपोर्ट की जानकारी देते हुए कहा कि लैब कि रिपोर्ट में भी यह साबित हो चूका है की अरपा की पानी प्रदूषित है | अगर इसका जल्द ही समाधान नहीं किया जाएगा तो आने वाले दिनों में बिलासपुर को भी सुपेबेड़ा बनने में वक़्त नहीं लगेगा |

वही बिलासपुर विधायक के सवालों का जवाब देते हुए नगरीय प्रशासन मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बताया कि बिलासपुर में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट लगाने का काम चल रहा है | इसके साथ ही मंत्री ने कहा कि 11 नालों में पानी को प्लांट लगने से यह समस्या खत्म हो जाएगी |

बिलासपुर विधायक ने सदन में बताया कि सुपेबेड़ा में प्रदूषित पानी पिने से उनके किडनी ख़राब हो गई है जिसके चलते है वहां अब तक 70 लोगो की मौत हो चुकी है |

Back to top button
close