देश - विदेश

सदन में जमकर उछला बिजली बिल हाफ का मुद्दा….सत्ता पक्ष के जवाब से असंतुष्ट विपक्ष ने किया वाकआउट….सरकार पर लगाए किसानों को गुमराह करने का आरोप

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र के सातवे दिन सदन में बिजली बिल हाफ मुद्दा को लेकर विपक्ष ने हंगामा मचाते हुए राज्य सरकार से सवाल पूछा कि प्रदेश में बिजली बिल माफ किस योजना के तहत की जाएगी, और किन लोगों का इसका लाभ मिलेगा |

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस सरकार द्वारा जन घोषणा-पत्र में किये गए बिजली बिल हाफ मुद्दे को उठाते हुए सवाल पूछा कि बिजली माफ करने के लिए कोई योजना है क्या, किस योजना के तहत बिजली माफ की जाएगी | इसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने पूछा कि बिजली बिल का लाभ किन-किन वर्गों के लोगों को मिलेगा |

वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेता प्रतिपक्ष के सवालों के जवाब को देते हुए बताया कि बीपीएल परिवार के साथ ही 400 यूनिट तक का बिजली उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं का बिजली माफ किया जाएगा | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने बताया कि अप्रैल माह से बिजली बिल हाफ होकर मिलेगा |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के जवाब से असंतुष्ट होकर विपक्ष ने सरकार से 400 बाध्यता को खत्म करने की मांग करते हुए राज्य सरकार के ऊपर किसानों को छलने और जनताओं को गुमराह करने का आरोप लगाते हुए सदन से वाकआउट कर दिया |

Back to top button
close