देश - विदेश

पूर्व CM रमन सिंह के दामाद पुनित गुप्ता की बढ़ सकती है मुश्किलें….राज्य सरकार ने DKS अस्पताल की जांच का दिया आदेश….15 दिन में मांगी रिपोर्ट… इन 9 बिंदुओं पर होगी जांच

राज्य सरकर द्वारा अंतागढ़ टेपकांड मामले के जांच के लिए एसआईटी गठित करने के बाद से ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के दामाद डॉ पुनीत गुप्ता की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं । अभी टेपकांड का मामला शांत नहीं हुआ है वही राज्य सरकार ने डॉ. पुनीत गुप्ता के कार्यकाल में तैयार हुए डीकेएस अस्पताल को लेकर जांच टीम गठित कर दी है ।

राज्य शासन के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अवर सचिव के के मोटवानी द्वारा जारी की आदेश के अनुसार स्वास्थ्य विभाग के विशेष सचिव एपी त्रिपाठी के नेतृत्व में बनी 3 सदस्यीय टीम 9 अलग अलग बिंदुओं पर जांच करेगी ।

राज्य सरकार द्वारा गठित 3 सदस्यीय टीम 9 अलग अलग बिंदुओं में जांच कर 15 दिन के भीतर अपनी जांच रिपोर्ट सरकार को सौपेंगे | बताया जा रहा है कि जिस वक्त डीकेएस अस्पताल का निर्माण हुआ उस समय डॉ पुनीत गुप्ता वहां अधीक्षक थे |

जांच सदस्यीय टीम भर्ती में गड़बड़ी, कितने रूपए परियोजना रिपोर्ट में में थी, अस्पताल निर्माण के लिए बैंक से कितनी अतिरक्त स्वीकृति राशि जारी कि गया थी , कितना खर्च हुआ, इसके साथ ही केम्पस में खोले गए दुकानों को संचालित करने के लिए किस अनुमोदन के तहत किया गया है | जांच सदस्यीय टीम 15 दिनों के भीतर राज्य सरकार को 9 बिंदुओं की जांच कर रिपोर्ट सोपेंगे |

 

Back to top button
close