राजनीति

राहुल गाँधी कल आ रहे छत्तीसगढ़….बस्तर में किसान आदिवासी सम्मलेन में होंगे शामिल….अधिग्रहित भू-स्वामी को सौंपेंगे “भूमि अधिकार पत्र”

विधानसभा चुनाव में उम्मीद से कही ज्यादा मिली शानदार जीत के बाद कांग्रेस इस जीत को लोकसभा चुनाव में भी इस जीत को बरक़रार रखना चाहती है | यही कारण है  कि छत्तीसगढ़ में सरकार बनते ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है | बीते दिनों राहुल गांधी ने रायपुर में जहां किसानों को ऋणमुक्त पुस्तिका वितरण किया था, जिसके बाद कल यानी 16 फरवरी को वे बस्तर के लोहंडीगुड़ा आ रहे हैं, जहाँ वे टाटा स्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित जमीन के मालिकों को भूमि अधिकार पत्र सौंपेंगे ।

जानकारी के अनुसार राहुल गांधी काल यानी 16 फरवरी को छत्तीसगढ़ आ रहे हैं  | इस दौरान वे बस्तर के धूरा गांव में किसान आदिवासी सम्मेलन में शामिल होंगे । जहां पर राहुल गांधी बस्तर के लोहंडीगुड़ा में टाटा स्पात संयंत्र के लिए अधिग्रहित जमीन के मालिकों को भूमि अधिकार पत्र सौंपेंगे । बताया जा रहा है राज्य सरकार 4000 एकड़ से अधिक जमीन किसानों को वापस करेंगे |

वही राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के साथ ही स्थानीय अधिकारियों व कांग्रेस नेताओं के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक ली |

Back to top button
close