द बाबूस न्यूज़

नान घोटाला मामले में ED की बड़ी कार्रवाई…IAS आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा समेत 14 अन्य को भेजा गया नोटिस…सात दिन का दिया समय

प्रदेश के चर्चित नान घोटाले मामले में केंद्र सरकार की एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले के आरोपी आईएएस डॉ. आलोक शुक्ला, अनिल टुटेजा सहित 14 अन्य आरोपियों को नोटिस जारी कर नान घोटाले मामले में बयान दर्ज करने के लिए सात दिन के भीतर उपस्थित होने को कहा है | वही इस मामले में ईवोडब्लू ने आईएएस मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह के खिलाफ पहले ही चालान पेश कर चुकी है |

बता दें कि आईएएस अनिल टुटेजा ने प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद नान मामले के फाइल को फिर से ओपन करने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा था, पत्र में आईएएस टुटेजा ने कहा था कि वे निर्दोष है, उन्हें इस मामले में जबरदस्ती फसाया गया है | इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि इस मामले से जुड़े सभी दस्तावेज तत्कालीन बीजेपी सरकार को सौप दी गई थी |

वही फोन टेपिंग मामले में निलंबित स्पेशल डीजी मुकेश गुप्ता और एसपी रजनेश सिंह को बयान दर्ज कराने ईवोडब्लू ने एक बार फिर नोटिस जारी किया है । तीसरी बार नोटिस जारी होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि दोनों अधिकारी आज को बयान दर्ज कराने ईओडब्ल्यू उपस्थित हो सकते हैं ।

Back to top button
close