देश - विदेश

अनियमित कर्मचारियों की मांग जल्द पूरा कर सकती है भूपेश सरकार… मुख्यमंत्री ने कहा- पैसे की कमी नहीं है….आप सब किसान पुत्र है….अपनी वादा निभाएगी सरकार

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नियमितिकरण की मांग लेकर धरने पर बैठे अनियमित कर्मचारी महासंघ को आश्वासन दिया है कि उनकी सरकार जल्द ही आपसे किए गए वादों को पूरा करेगी | जिस तरह से हमारी सरकार ने किसानों का कर्ज माफ किया है वैसे ही आप से जो वादा किया है उसे भी पूरा करेंगे, पैसे की कोई कमी नहीं है |

बता दें कि कांग्रेस ने अपने जन-घोषणा पत्र में किसानों के कर्ज माफ करने के साथ ही अनियमित कर्मचारियों नियमितिकरण करने का वादा की गई थी | प्रदेश में कांग्रेस के सरकार बनने के तीन महीने बाद सरकार द्वारा मांग पूरी नहीं किए जाने पर आज नियमितिकरण की मांग को लेकर रायपुर गांधी मैदान में धरने पर बैठे हुए थे |

धरना स्थल पर पहुंच कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आपके हर वादों को पूरा करेंगे, आप हमारे बच्चे है चिटफंड के लिए रास्ता निकले वैसे ही आपके लिए निकालेंगे, आप सब भी जानते है अभी विधानसभा सत्र चल रहा है इसके चलते मैं कोई घोषणा नहीं कर पाऊंगा | इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्य सरकार ने अनियमित कर्मचारियों की ज्ञापन में आयोग की भी मांग ली गई है |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि आप सब हमारे बच्चे है, सभी किसान पुत्र है, आपकी मांगों को जरूर पूरा की जाएगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि काफी लम्बे समय बाद छत्तीसगढ़ में लग रहा है की छत्तीसगढ़ की सरकार बनी है |

Back to top button
close