देश - विदेश

राजिम कुंभ और माघी पुन्नी मेला को लेकर सदन में जमकर हंगामा….विपक्ष ने पूछा- क्यों बदला गया नाम….जवाब में मंत्री ने कहा- सिर्फ नाम बदला है….मेला बंद नहीं हुआ है…जनभावना को देखते हुए राजिम कुंभ के मूल स्वरुप को लाया गया है

छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र में राजिम कुंभ का नाम बदलकर माघी पुन्नी मेला रखे जाने पर विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा मचाया | वही विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देते हुए संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राजिम कुम्भ का सिर्फ नाम बदला गया है, उसके जगह माघी पुन्नी मेला रखा गया है | नदी के तटपर सदियों से माघी मेला होते आ रही है, लेकिन पिछली सरकार ने ने इसका नाम बदलकर कुम्भ मेला रख दिया था |

पूर्व मंत्री ने बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पुराणों में राजिम का महत्ता प्रयागराज की तरह है, इसलिए इसका नाम राजिम कुम्भ दिया गया था, लेकिन इस तरह से राजिम कुम्भ का नाम बदलना समझ से परे है | इसके साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि नाम को लेकर कही कोई कानून नहीं था |

वही विपक्ष के सवालों का जवाब देते हुए संस्कृति मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि राजिम कुम्भ का सिर्फ नाम बदला गया है, उसके जगह माघी पुन्नी मेला रखा गया है | माघी मेला राजिम में सैकड़ो साल से चला आ रहा है, हमने प्रदेश के जन भावना को देखते हुए मेले के मूल स्वरुप को लाए है |

Back to top button
close