चुनाव

ELECTION UPDATE : भारत निर्वाचन आयोग ने नियुक्त किए रिजर्व इलेक्शन ऑफिसर….छत्तीसगढ़ के ये चार IAS अफसर होंगे लोकसभा चुनाव के लिए रिजर्व डिस्ट्रिक्ट इलेक्शन आफिसर

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने रिजर्व इलेक्शन ऑफिसर के लिए छत्तीसगढ़ के चार आईएएस अफसरों के नाम पर मुहर लगा दी है | चुनाव के दौरान किसी कलेक्टर को हटाए जाने पर रिजर्व इलेक्शन ऑफिसर को उनके जगह पोस्ट की जाएगी |

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने रिजर्व इलेक्शन ऑफिसर के लिए छत्तीसगढ़ सरकार से आईएएस अफसरों के नाम की लिस्ट मांगा गया था, जिसके बाद प्रदेश के कुछ आईएएस अफसरों के नाम चुनाव आयोग को भेजा था जिसमें से चुनाव आयोग ने आईएएस देव सेनापति, सी प्रसन्ना, कैसर हक और विनीत नंदनवार के नाम पर मुहर लगाते हुए इन चारो को छत्तीसगढ़ के रिजर्व इलेक्शन ऑफिसर के लिए चुना गया है |

आयोग द्वारा सेलेक्ट किए गए ये चार आईएएस अफसर लोकसभा चुनाव के दौरान अगर किसी कारणवश किसी कलेक्टर को हटाना पड़ गया तो रिजर्व इलेक्शन ऑफिसर में से किसी एक को उनके जगह पर पोस्ट किया जाएगा | बता दे कि यह प्रक्रिया पिछली विधानसभा चुनाव के बाद शुरू की गई है |

बता दें कि आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर प्रदेश के सभी कलेक्टरों की प्रशिक्षण कार्यक्रम आज से शुरू हो गई है | छत्तीसगढ़ मुख्य चुनाव आयुक्त सुब्रत साहू ने राजधानी के सर्किट हाउस में प्रदेश के सभी जिलोें के कलेक्टर्स एवं जिला निर्वाचन अधिकारियों के दो दिवसीय सर्टिफिकेशन कोर्स की शुरुआत करते हुए सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों को विधानसभा निर्वाचन में बेहतर क्रियान्वयन के लिए बधाई दी। इस ट्रैनिग में रिजर्व इलेक्शन ऑफिसर भी टैनिंग ले रहे है |

Back to top button
close