राजनीति

शराबबंदी को लेकर सदन में विपक्ष का जोरदार हंगामा!….पूर्व CM अजित जोगी के सवाल पर CM भूपेश का पलटवार, कहा – जनादेश हमें 5 साल के लिए मिला है, 50 दिनों के लिए नहीं….यह कोई नोटबंदी नहीं जिसे एक झटके में खत्म किया जाए…शराबबंदी को लेकर हमारी सरकार संकल्पित है

प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर आज विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा हुआ | विपक्ष के हंगामे को देखते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विपक्ष के सवालों का करारा जवाब देते हुए कहा कि हमें जनादेश पांच साल के लिए मिला है, 50 दिनों के लिए नहीं, प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी को लेकर हमारी सरकार संकल्पित है |

जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमों अजित जोगी ने सदन में भूपेश सरकार से कहा कि जब घोषणा पत्र में शराब बंदी की बात कही गई थी तो पहले अध्ययन हुआ होगा तब तो घोषणा की गई थी | अब शराब बंदी को लेकर सरकार को अध्ययन करने की क्या जरुरत है सरकार सीधे शराबबंदी की घोषण क्यों नहीं कर देती |

अजित जोगी के सवालों का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी जरूर होगी, लेकिन पहले सरकार जिन राज्यों में शराब बंदी के बाद भी वह शराब की बिक्री शुरू है उनके कारणों के अध्ययन करने के बाद सरकार शराब बंद करेगा | इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब एक सामाजिक बुराई है जिसे नोटबंदी के तरह एक झटके में खत्म नहीं किया जा सकता |

वही मुख्यमंत्री ने कहा कि शराब बंदी के लिए गठित की गई कमेटी के जल्द ही बैठक ली जाएगी, इस बैठक में आप सबको भी आमंत्रित किया जाएगा, आप लोगो के भी सुझाव ली जाएगी |

Back to top button
close