देश - विदेश

भूपेश के पिटारा से बिलासपुर के लिए निकला बहुत कुछ, विधायक शैलेश पांडेय की मांगों को मिली तवज्जों…..CIMS में बर्न यूनिट, विशेष जेल समेत कई मांग बजट में शामिल

कांग्रेस की सरकार बनने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज पहली बजट विधानसभा के पटल पर प्रस्तुत किया, भूपेश सरकार ने पहली बजट में विभिन्न वर्गों को ध्यान में रखते हुए पिटारा खोला है | इससे पहली की सरकार में बजट में हमेशा बिलासपुर अपेक्षित महसूस करता रहा है, लेकिन इस बजट में बिलासपुर को काफी तवज्जों दिया गया है | विधायक शैलेश पांडेय की मांगों पर ध्यान देते हुए बजट पर प्रावधान रखा गया है  |
बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने कुछ दिनों पहले सिम्स में आगजनी की घटना के बाद सिम्स में सुविधाएँ बढ़ने की मांग की थी, इसे ध्यान में रखते हुए सिम्स में मल्टी स्पेशलिटी सुविधा देने की घोषणा की गई है, साथ ही सिम्स में बर्न यूनिट के लिए भी अलग से बजट में प्रावधान रखा गया है |
बता दें कि बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय ने शहर के विकास के साथ ही शहर के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा के साथ ही युवाओं के रोजगार उपलब्ध कराने की मांग की थी |
बता दें कि बीते दिनों नगर विधायक शैलेश पांडेय ने केंद्रीय जेल बिलासपुर का भ्रमण कर जेल अधिकारी के साथ ही वहा कैदियों से मुलाकात कर जेल की स्थिति का जायजा लिया था | इसके बाद विधायक पांडेय ने मुख्यमंत्री से बिलासपुर में एक और जेल की मांग की थी | विधायक पांडेय की इस मांग को पूरा करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिलासपुर में जल्द ही एक विशेष जेल निर्माण की घोषणा की है | इसके साथ ही पुलिस कर्मचारियों को रिस्पांस भत्ता दिए जाने का प्रावधान किया गया |

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बिजली आपूर्ति के लिए बजट में स्मार्ट मीटर के लिए 33 करोड़ का प्रावधान किया गया है | जिसमे बिलासपुर को भी शामिल किया है, शहर में अब बिजली आपूर्ति की बेहतर व्यवस्था की जाएगी | इसके साथ ही पानी की समस्याओं से बचने के लिए बिलासपुर में राजीव गांधी सर्वजल योजना प्रारंभ किए जाने की घोषणा की गई है |
श्री पांडेय ने पशु चिकित्सा को ध्यान में रखते हुए बेहतर व्यवस्था की मांग की थी, इसके लिए भी बजट में प्रावधान रखा गया है | इसी तरस से अरपा भैंसाझार के लिए भी बजट दिया गया है |

Back to top button
close