देश - विदेश

एक्शन में विधायक शैलेश पांडेय!…पार्षद दल की उपस्थिति में निगम अफसरों की ली बैठक, समस्याएं जल्द दूर करने का दिए निर्देश….अधूरे कार्यों को भी जल्द पूरा करने का फरमान

शहर के विकास कार्यों को रफ़्तार देने और आम जन की समस्याओं के जल्द से जल्द निदान के लिए शहर विधायक शैलेश पांडेय ने निगम कमिश्नर के साथ कांग्रेस पार्षद दल की बैठक ली | बैठक में शहर विकास, साफ सफाई व्यवस्था, पानी की उपलब्धता सहित विभिन्न मुद्दों के लेकर नगर निगम सभा कक्ष में चर्चा की गई, साथ ही पार्षदों के वार्डों में होने वाले कार्यों को लेकर भी निगम अफसरों को जल्द करने का निर्देश शैलेश पांडेय ने दिया |  बैठक में नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय समेत कांग्रेस पार्षद दल के सभी पार्षद मौजूद थे |

बैठक में शहर विधायक शैलेश पांडेय ने शहर विकास के लिए एक-एक ग्यारह की तरह मिलकर कार्य करने की बात कही। इसके साथ ही विधायक शैलेश ने शहर की सफाई व्यवस्था, पानी उपलब्धता और निर्माण सहित शहर में मच्छर के रोकथाम के बेहतर कार्य योजना बनाने के लिए कहा।

वही नगर निगम कमिश्नर प्रभाकर पांडेय ने कांग्रेस पार्षद दल के सभी पार्षदों का परिचय लेने के बाद शहर की सफाई व्यवस्था, निर्माण कार्य, सफाई कर्मचारी उपलब्धता, पानी उपलब्धता व राशन कार्ड बनाने सहित शहर के सभी समस्यों को जल्द ही दूर करने की बात कही |

कांग्रेस पार्षद दल की ओर से शहर विकास, सफाई व्यवस्था पर चर्चा करने के साथ ही  गर्मी में पर्याप्त जल व्यवस्था की मांग की, इसके साथ ही  नेता प्रतिपक्ष के लिए विकास भवन में भूतल में कार्यालय देने की मांग की, जिस पर आने वाले कुछ दिनों में व्यवस्था करने कमिश्नर पाण्डेय ने आश्वासन दिया।

कमिश्नर प्रभाकर पाण्डेय ने कहा कि शहर में सफाई व्यवस्था, जल उपलब्धता व निर्माण कार्यों में कसौटी लाने के लिए लगातार विभिन्न वार्डों में निरीक्षण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से शहर की विकास  और प्रगति को बेहतर करने प्रतिबद्ध हैं । इस दौरान उन्होंने निगम से संबंधित सभी तरह की समस्याओं को जल्द ही सुलझा लेने की बात कही । बैठक में नेता प्रतिपक्ष नजरूद्दीन, पार्षद शैलेंद्र जायसवाल, तज्जमुल हक, वाजपेयी सहित करीब 20 कांग्रेस पार्षद उपस्थित थे ।

 

Back to top button
close