देश - विदेश

CM भूपेश पेश करेंगे कल अपना पहला बजट……विपक्ष करेगा विभिन्न मुद्दों को लेकर सरकार पर हमला….. BJP मचाएगा हंगामा या फिर मोदी के कार्यक्रम में होंगे शामिल

भूपेश सरकार की पहली बजट सत्र कल 8 फरवरी से शुरू हो रही है, जो 8 मार्च तक चलेगी | मुख्यमंत्री होने के नाते भूपेश बघेल कल बजट सत्र के पहले दिन वित्त मंत्री की हैसियत से सदन में राज्य शासन का बजट पेश करेंगे | पिछली सरकार की तुलना में इस बार भूपेश सरकार को ज्यादा प्रश्न लगाए गए है |

बता दें कि कल 8 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, यह सत्र भूपेश सरकार की पहली बजट सत्र है | प्रदेश की मुखिया होने के नाते भूपेश बघेल कल सदन में वित्त मंत्री की हैसियत से राज्य शासन का बजट पेश करेंगे |

बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी पहली बजट में प्रदेश की जनताओं को कई सौगाते दे सकती है, इसके साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले पर मुहर भी लग सकती है | भूपेश सरकार अपनी जन-घोषणा पत्र और विभिन्न विभागों से मिले प्रस्तावों को लेकर बजट का रुपरेखा तैयार की है | वही विपक्ष भी सवालों की झड़ी लगाने वाली है, अभी तक विपक्ष की ओर से सदन में विपक्ष ने कुल 1,836 प्रश्न लगाए हैं, जिनमें से 1003 प्रश्न तारांकित और 823 प्रश्न अतारांकित शामिल है, इसके साथ ही साथ ही 66 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे।

बजट सत्र के दौरान वरिष्ठ विधायकों और सभी पक्षों के संसदीय व्यवस्थाओं से जुड़े वक्ता सत्र को संबोधित करेंगे, इसके साथ ही इस बार इस सत्र में नए विधायक चुनकर आए 39 विधायकों का भी प्रबोधन कार्यक्रम होगा |

मिली जानकारी के अनुसार सबसे ज्यादा प्रश्न मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कृषि मंत्री रवींद्र चौबे, स्वास्थ्य और पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव और खाद्य मंत्री मोहम्द अकबर के विभाग से पूछे गए है |

वही आज विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने प्रेस कांफ्रेंस करके बताया कि राज्य सरकार आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ विधानसभा सत्र का सीधा प्रसारण टीवी पर करने जा रही है, इसके लिए प्रक्रिया शुरू हो चुकी है | वही इस बार विधानसभा में सूचना का अधिकार लगाने का शुल्क अब 500 रुपए की जगह 50 रुपये होगा |

बता दें कि पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा प्रश्न लगाए गए है, 2014 छत्तीसगढ़ विधानसभा में कुल 1629 प्रश्न आए हुए थे, और इस बहार कुल 1826 प्रश्न लगाए गए है | सदन में 11 और 12 फरवरी को आय व्यय पर चर्चा होगी वही 13 से 6 मार्च को विनियोग विधेयक लाया जाएगा |

कल पीएम मोदी के दौरे और बजट सत्र की शुरुआत दोनों एक ही दिन होने के कारण कल प्रदेश की राजनीति में कई दिलचस्प तस्वीर देखने को मिलेगी, अब देखना होगा की कल बीजेपी सदन में हिस्सा लेती है, या फिर मोदी के कार्यक्रम में |

Back to top button
close