देश - विदेश

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने कहा- जल्द होगी छत्तीसगढ़ विधानसभा का चैनल….विपक्ष ने लगाए कुल 1836 प्रश्न….पूर्व CM दिग्विजय सिंह से करेंगे प्रबोधन

कल से शुरू हो रही छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र से पहले विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने आज प्रेस कांफ्रेंस कर बताया कि इस बार सदन में विपक्ष ने कुल 1,836 प्रश्न लगाए हैं, साथ ही 66 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने बताया कि विधानसभा बजट सत्र 8 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगी, बजट के प्रबोधन सत्र कि शुरुआत मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह करेंगे इसके साथ ही उत्तराखंड के विधायक मनोज रावत, बृजमोहन अग्रवाल, अजय चंद्राकर, रविन्द्र चौबे भी नए विधायकों को संबोधित करेंगे |

विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि इस बार विधानसभा बजट सत्र में विपक्ष ने 1,836 प्रश्न लगाए हैं, इसके साथ ही 66 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी सदन के पटल पर रखे जाएंगे।

विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ने कहा कि मेरे कार्यकाल में सत्र की बैठकों की संख्या बढ़ेगी | इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोकसभा राज्यसभा के जैसे भी छत्तीसगढ़ विधानसभा का अपना चैनल होगा जो सदन की करवाई को सीधा प्रसारण करेगी | सरकार इस पर कार्य कर रही है |

Back to top button
close