देश - विदेश

PM मोदी के कल छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर CM भूपेश ने लिखा पत्र, कहा – कल न आए छत्तीसगढ़…जानिए क्या है वजह

कल से छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र शुरू होने के कारण मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है | पीएम मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी को छत्तीसगढ़ दौरे की तिथि को आगे बढ़ाने का विचार करने का आग्रह किया है |

बता दें कि कल 8 फरवरी से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, और कल ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है | जिसके कारण मुख्यमंत्री बघेल ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर इस प्रवास की तारीख आगे बढ़ाने का अनुरोध किया है |

प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि मेरी इच्छा है कि आपके छतीसगढ़ प्रवास के दौरान मैं आपके स्वागत के लिए उपस्थित रहूं, आपके दौरे और बजट एक ही दिन होने के कारण दोनों दायित्वों के निर्वहन में व्यवहारिक कठिनाइयां आ रही है, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने लिखा है कि राज्य के वित्त मंत्री के हैसियत से बजट सत्र के पहले दिन राज्य शासन का बजट सदन में प्रस्तुत करना है |

बता दें कि कल से छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है, जो 8 फरवरी से शुरू होकर 8 मार्च तक चलेगा, मुख्यमंत्री होने के नाते भूपेश बघेल राज्य के वित्त मंत्री के हैसियत से सत्र के पहले दिन राज्य सरकार का बजट सदन में पेश करेंगे | और कल ही पीएम मोदी एक दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे है |

Back to top button
close