देश - विदेश

CBSE बोर्ड के स्टूडेंट्स ध्यान दें!…. सीबीएसई ने 10वीं और 12वीं के एडमिट कार्ड में किए बदलाव, स्पेशल गाइडलाइन जारी कर स्टूडेंट्स को स्कूल से संपर्क करने का मिला निर्देश

सीबीएसई बोर्ड ने कक्षा 10वी और 12वी कक्षा के परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है | इस बार एडमिट कार्ड में बोर्ड की ओर से कुछ कोड लिखे गए हैं | इसके साथ ही बोर्ड ने एडमिट कार्ड में कोड के बारे में कोई जानकारी नहीं होने पर अपने स्कूल से संपर्क करने को कहा है |

बता दें कि 12 वीं की परीक्षा इस साल 15 फरवरी से और 10वीं की परीक्षा 22 फरवरी से शुरू होगी | इसके साथ ही सीबीएसई बोर्ड ने छात्रों के लिए लिए गाइडलाइन जारी करते हुए कहा है कि सभी डिटेल की जांच सावधानी पूर्वक कर लें और किसी भी तरह की कोई गड़बड़ी पाए जाने पर तुरंत स्कूल से संपर्क करें |

एडमिट कार्ड पर परीक्षार्थी का नाम, रोल नंबर, सेंटर नंबर, डेट शीट के अलावा सीबीएसई ने श्रेणी के हिसाब से छात्रों को मिली छूट को भी एडमिट कार्ड में लिखा गया है. एडमिट कार्ड पर अलग से कई अलफाबेट लिखे गए हैं जैसे S A L P. जिसका मतलब कुछ इस प्रकार है.

S = Scribe
E = Extra Time
A = Assistive Device
L = Large Font
P = Adult Prompter

Back to top button
close