मीडिया

रायपुर में पत्रकार के साथ हुई मारपीट को लेकर बिलासपुर प्रेस क्लब ने की निंदा, आरोपी के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर BJP के खिलाफ निकाली गई बाइक रैली…. कल नेहरू चौक पर करेंगे प्रदर्शन

बीजेपी कार्यालय में पत्रकार सुमन पांडेय के साथ हुई मारपीट मामले में अभी तक बीजेपी द्वारा आरोपी पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने पर बीजेपी के खिलाफ पत्रकारों में जमकर आक्रोश देखी जा रही है | इस मामले को लेकर राजधानी रायपुर समेत पूरे प्रदेश में पत्रकार के समर्थन में बीजेपी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है |

पत्रकार के साथ हुई मारपीट को लोकतंत्र पर हमला बताते हुए आज बिलासपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों ने बैठक कर आंदोलन के स्वरूप और रणनीति पर चर्चा की, इसके साथ ही बीजेपी द्वारा आरोपियों पर सख्त कार्रवाई नहीं किए जाने पर उग्र आंदोलन करने का निर्णय लिया गया |

पत्रकर सुमन पांडेय को समर्थन देने के साथ ही बैठक में पत्रकारों ने भी कई सुझाव दिए, जिनमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों का बहिष्कार ,किसी बड़े पदाधिकारी के शहर आगमन पर प्रेस क्लब के माध्यम से कॉन्फ्रेंस कराने और सोशल मीडिया पर लगातार विरोध करने जैसे सुझाव शामिल है।

तीन दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक आरोपियों पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं किए जाने पर बिलासपुर प्रेस क्लब ने बीजेपी के खिलाफ नारेबाजी करते हुए बाइक रैली निकाली गई | वह रैली प्रेस क्लब से भारतीय जनता पार्टी कार्यालय तक निकाली गई जिसमें शामिल पत्रकारों ने भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर पत्रकारों पर हो रहे हमले रोकने, दोषियों पर त्वरित कार्यवाही और पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की।

इस रैली में बिलासपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष के साथ पदाधिकारी ,वरिष्ठ एवं युवा पत्रकार शामिल रहे, जिन्होंने एक राय होकर निर्णय लिया है कि बिलासपुर प्रेस क्लब द्वारा आंदोलन के रूप में निरंतर धरना प्रदर्शन और विरोध प्रकट किया जाएगा ।

वही प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने कहा कि यह आंदोलन केवल भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नहीं है बल्कि हर उस शख्स के खिलाफ है जो कवरेज के दौरान या पत्रकारिता धर्म निभाने की वजह से पत्रकारों पर हमले करते हैं, उन्हें परेशान करने मनगढ़ंत और झूठे मामले तैयार कर उन्हें फंसाते हैं ।

 

 

Back to top button
close