देश - विदेश

IPS ऋषि शुक्ला होंगे CBI के नए डायरेक्टर, 1983 बैच के हैं अफसर…. दो साल के लिए की गई नियुक्ति

आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला को सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया गया है, ऋषि कुमार शुक्ला मध्य प्रदेश कैडर के साल 1983 बैच के आईपीएस हैं, सीबीआई डायरेक्टर के पद आईपीए शुक्लाकी नियुक्ति दो साल के लिए की गई है |

डिपार्टमेंट ऑफ पर्सनेल एंड ट्रेनिंग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कैबिनेट की अप्वाइंटमेंट कमेटी ने उनकी नियुक्ति को हरी झंडी दी है, शुक्रवार को ही सीबीआई डायरेक्टर को नियुक्त करने वाली कमेटी की बैठक हुई थी, दो घंटे तक चली इस बैठक में कई नामों पर चर्चा करने के बाद आईपीएस अधिकारी ऋषि कुमार शुक्ला के नाम को हरी झंडी दी गई |

10 जनवरी से खाली पड़ा था सीबीआई प्रमुख का पद
बता दें कि आलोक वर्मा के जाने के बाद सीबीआई प्रमुख का पद 10 जनवरी से ही खाली पड़ा था और उनकी जगह नागेश्वर राव को अंतरिम निदेशक नियुक्त किया गया है, भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी राकेश अस्थाना के साथ वर्मा का टकराव हुआ था, वर्मा और अस्थाना दोनों ने एक दूसरे पर आरोप लगाए थे. वर्मा और अस्थाना को सीबीआई से हटा दिया गया है |

प्रधानमंत्री के नेतृत्व वाली समिति द्वारा सीबीआई निदेशक पद से हटाए जाने के बाद वर्मा को महानिदेशक दमकल सेवा, नागरिक सुरक्षा और गृह रक्षा बनाया गया था. हालांकि, वर्मा ने इस पद को स्वीकार नहीं किया, उसके बाद वर्मा ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया था |

Back to top button
close