देश - विदेश

Budget 2019 : मिडिल क्लास को छप्पर फाड़ राहत, फिर आई मोदी सरकार तो 5 लाख तक की इनकम होगी टैक्स फ्री’

अंतरिम बजट में किसानों को बड़ा तोहफा देने के बाद मोदी सरकार ने आम आदमी को तोहफा देते हुए आयकर छूट बढ़ा दी है | वित्तमंत्री पियूष गोयल ने आयकर छूट की सीमा ढाई लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक बढ़ा दी है | इसका मतलब अब पांच लाख तक कमाने वालों को अब टैक्स नहीं देना पड़ेगा |

बता दें कि वर्तमान में इनकम टैक्स में आयकर छूट का दायरा ढाई लाख रुपये तक है, जिसे अब बढ़ा दिया गया है, इस ऐलान से पहले टैक्स स्लैब में 2.5 लाख रुपये तक सालाना कमाई पर कोई टैक्स नहीं देना पड़ता है, जबकि 2.5 से 5 लाख रुपये की आय पर 5 फीसदी की दर से टैक्स लगता है | आज केंद्रीय मंत्री गोयल ने आयकर छूट की सीमा ढाई लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए तक करने का एलान किया है |

वित्त मंत्री के द्वारा की गई घोषणा के अनुसार पांच लाख तक कमाने वालों को अब टैक्स नहीं देना होगा, इसके साथ ही अगर आपने डेढ़ लाख रुपये तक इन्वेस्टमेंट प्लान में पैसा लगाया है तो आपको साढ़े 6 लाख रुपये तक की आय पर टैक्स की छूट मिलेगा |

वही इससे पहले प्रणब मुखर्जी ने साल 2012 में आयकर छूट की सीमा को 1.8 लाख रुपये से बढ़ाकर 2 लाख रुपए किया था, उसके बाद 2014 में आयकर छूट की सीमा 2 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपये की गई. इनकम टैक्स लिमिट और सेक्शन 80 से के तहत छूट को 2014 में बढ़ाया गया था, पिछले 5 साल से इसमें बढ़ोतरी नहीं हुई है |

Back to top button
close