राजनीति

जांच का डर या फिर कुछ और……SIT को बयान देने से पहले मंतुराम ने की पूर्व CM रमन सिंह से मुलाकात,

एसआईटी की टीम प्रदेश की बहुचर्चित अंतागढ़ टेप कांड मामले में जांच की कार्रवाई तेज कर दी है, इस मामले के कथित आरोपी मंतूराम पवार को आज एसआईटी टीम ने गंज थाना स्थित क्राइम ब्रांच ऑफिस में बुलाया गया था | लेकिन मंतूराम पवार थाना जाने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात करने पहुंचे | बताया जा रहा है दोनों के बीच काफी लम्बे समय बातचीत हुई |

बता दें कि आज गुरुवार को एसआईटी ने अंतागढ़ टेप कांड मामले में पूछताछ के लिए मंतुराम पवार को गंज थाना बुलाया था, लेकिन मंतुराम पवार एसआईटी को बयान देने से पहले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से उनके मौलश्री निवास पर मुलाकात की |

बता दें कि टेप कांड मामले के कथित आरोपी फिरोज सिद्दीकी ने बड़ा खुलासा करते हुए एसआईटी की टीम को बताया था की अंतागढ़ उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी मंतुराम पवार को चुनाव मैदान से हटने के लिए 7 करोड़ रुपए में सौदेबाजी हुई थी, जिसमें करीब 3 करोड़ 50 लाख रुपए एक शख्स के माध्यम से मंतुराम पवार को भिजवाया गया था। इसमें कई राजनीतिक हस्तियां शामिल थी।

प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के चर्चित अंतागढ़ टेप कांड मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया है, इस टीम के नेतृत्व रायपुर एसपी नीतू कमल कर रही है |

Back to top button
close