देश - विदेश

EOW टीम की छापामार कार्रवाई…. टेंडर घोटाले मामले में CHIPS ऑफिस में खंगाल रहे कंप्यूटर, फाइल……. BJP शासन काल में हुआ था करोड़ों के घोटाले,

चिप्स टेंडर घोटाले मामले में आज ईओडब्लू की टीम ने चिप्स के ऑफिस में छापा मारा है | ईओडब्लू के टीम टेंडर से जुडी सभी फाइलों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है | बताया जा रहा है कि कई बड़ी गड़बड़ियों का खुलासा हो सकता है |

बता दें कि बीते दिनों कैग ने रिपोर्ट जारी किया था जिसमें तत्तकालीन बीजेपी सरकार के कार्यकाल में करोंडो के हुए घोटाले को उजागर किया था | कैग ने खुलासा करते हुए बताया था कि पिछली सरकार के कार्यकाल में कई टेंडरों का फार्म चिप्स के दफ्तर से ही भरा गया था और टेंडर भी चिप्स के दफ्तर से ही पास किए गए थे। कैग की इस रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इन घोटालों की जांच की जिम्मेदारी ईओडब्लू को सौंपा था | इसके साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस मामले में जांच की रिपोर्ट तीन माह में सौपने को कहा था |

ईओडब्लू की टीम ने आज गुरुवार को कार्रवाई करते हुए चिप्स ऑफिस में दबिश दी, जहा टेंडर से जुड़े सभी फाइलों को अपने कब्जे में लेकर छानबीन कर रही है | बताया जा रहा है कि कई बड़ी गड़बड़ियों का खुलासा हो सकता है |

Back to top button
close