देश - विदेश

JCCJ बसपा से गठबंधन तोड़कर लड़ सकती है लोकसभा चुनाव……श्वेत पत्र में किया था जिक्र

आगामी लोकसभा चुनाव जनता कांग्रेस जोगी बसपा से गठबंधन तोड़कर चुनाव लड़ सकती है | हालंकि अभी पार्टी की तरफ इस मामले में कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई | लेकिन संकेत मिल रही है की जनता कांग्रेस जोगी बसपा से गठबंधन तोड़ सकती है |

बता दें कि जनता कांग्रेस जोगी के सुप्रीमों अजित जोगी ने विधानसभा चुनाव में मिली हार को लेकर बीते दिनों 21 सूत्रीय श्वेत पत्र जारी किया था, जिसमें पार्टी सुप्रीमों अजित जोगी ने कहा था कि बसपा से गठबंधन की वजह से जोगी कांग्रेस पार्टी की छवि सतनामी और जनजाति वर्ग की पार्टी बनकर रह गई. जिसके चलते जनता कांग्रेस को सभी वर्गों का वोट नहीं मिल पाया था |

पार्टी सुप्रीमों द्वारा जारी श्वेत पत्र के बाद कयास लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में जनता कांग्रेस जोगी बसपा से गठबंधन तोड़कर अकेले मैदान में उतर सकती है | बताया जा रहा है कि कल पार्टी की हुई समीक्षा बैठक में स बात को लेकर भी चर्चा की गई थी |

बता दे कि प्रदेश में हाल ही में संपन्न हुए विधानसभा चुनाव में जोगी कांग्रेस और बसपा गठबंधन को 7 सीटों में जित मिली थी |

Back to top button
close