देश - विदेश

Conference : CM भूपेश का कलेक्टर-एसपी को दो टूक, कहा – लंबित प्रथा बंद करें….मुझे अपने अफसरों पर पूरा भरोसा है…जो काम नहीं करता, उससे भी मुझे काम लेना आता है : बघेल

प्रदेश में सरकार बनते ही बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल करने के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के सभी कलेक्टर और एसपी के साथ समीक्षा बैठक ली | बैठक के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि मुझे अपने अफसरों पर पूरा भरोशा है, ऐसे अफसर जो काम नहीं करते, हमें उन अफसरों से भी काम लेना आता है |

बैठक में मुख्यमंत्री बघेल ने कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि छत्तीसगढ़ की जो चिन्हारी है नरवा-गरवा, घुरवा-बारी उस पर प्राथमिकता से कार्य करने को कहा |

बता दें कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज न्यू सर्किट हाउस में प्रदेश के सभी कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक ली,  बैठक में कमिश्रर और आईजी भी मौजूद थे । बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सभी कलेक्टरों को स्पष्ट निर्देश देते हुए राज्य की चिन्हारी नरवा-गरवा, घुरवा-बारी उस पर प्राथमिकता से कार्य करने को कहा | हालंकि राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग ने पहले से ही बैठक में शामिल एजेंडों से जुड़ी सभी विषयों को प्रदेश के सभी कलेक्टरों को भेज दिया गया था |

वही मुख्यमंत्री ने लंबित प्रथा को बंद करने के निर्देश देते हुए कहा कि जो प्रकरण जिला स्तर पर है, उसका निराकरण वही करें | आम लोगों को किसी भी तरह की परेशानी नहीं होनी चाहिए, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने सभी कलेक्टरों को ग्रामीण विकास पर पूरा ध्यान देने को कहा है |

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के लोगों को सरकारी योजना के लाभ मिलने के साथ ही लोगों को उन योजनाओं के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए | शासन के योजना के लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिलना चाहिए | ये सरकार के साथ ही साथ आप सब का भी जिम्मेदारी है |

बैठक में नरवा-गरवा, घुरवा-बारी, किसानों का कर्ज माफ, धान खरीदी, गांवों में गोठान के लिए जमीन की उपलब्धता, लोक सेवा केन्द्रों की स्थिति, लोक सेवा गारंटी योजना के क्रियान्वयन, उज्जवला योजना, प्रदेश में कानून व्यवस्था 26 बिंदुओं पर चर्चा की गई |

Back to top button
close