देश - विदेश

जो कहा, सो किया : राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ पहुँचने से पहले भूपेश सरकार ने किसानों को दी एक और बड़ी सौगात!….आज से 2500 रुपये नई दर से धान का भुगतान शुरू…खाते में जमा होना शुरू हुआ अंतर की राशि…सरकार के आदेश पर क्रियान्वयन शुरू

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के छत्तीसगढ़ पहुँचने से पहले भूपेश सरकार ने किसानों को सौगात देती नजर आ रही है | भूपेश सरकार ने आज से किसानों को 2500 की दर से किसानों को समर्थन मूल्य और बोनस की भुगतान शुरू कर दी गई है | राज्य सरकार के आदेश पर अब क्रियान्वयन भी शुरू हो चुकी है | नए किसानों से 25 सौ रुपये के दर से धान की खरीदी शुरू कर दी गई है, साथ ही पुराने किसानों की अंतर की राशि खाता में जमा की जा रही है |

बता दें कि राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर 25 सौ रुपये धान का समर्थन मूल्य और बोनस देने का जो वायदा किसानों से कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले की थी, उस वायदा पर सरकार बनने के महज डेढ़ माह के भीतर ही क्रियान्वयन शुरू कर दी गई है | आज कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी के छत्तीसगढ़ पहुँचने के ठीक पहले भूपेश सरकार ने आज से किसानों को 25 सौ रुपये क्विंटल के हिसाब से धान खरीदी की भुगतान को लेकर आदेश जारी कर दिया है, आज से किसानों के खाते में 25 सौ रुपये की हिसाब से पैसा जाने शुरू हो जायेगा, साथ जो किसान पहले धान बेंच चुके हैं, उनके खाते में भी अंतर की राशि जमा कर दी जाएगी | आगामी कुछ दिनों में नवम्बर से शुरू होने वाली सभी धान की खरीदी के बाद बची अंतर की राशि किसानों के खाते में जमा हो जाएगी |

भूपेश सरकार के इस फैसले से प्रदेश एक बड़ा वर्ग किसान काफी लाभवंतित होता दिखाई दे रहा है, भूपेश सरकार का यह फैसला किसानों के लिए एक और बड़ा सौगात के रूप में देखा जा रहा है |

Back to top button
close