राजनीति

पूर्व IAS ओपी चौधरी ने CIMS की घटना को बताया बेहद दुर्भाग्यजनक, कहा – तीन डाक्टरों की टीम से जाँच पर्याप्त नहीं, पूरे मामले की हो दण्डाधिकारी जांच….पढ़िए OP ने BJP सरकार की तारीफ करते हुए कांग्रेस के लिए क्या कहा

बीजेपी नेता पूर्व आईएएस ओपी चौधरी ने सिम्स में मंगलवार को हुई आगजनी की घटना को लेकर एक भावुक पोस्ट सोसाइल मीडिया में पोस्ट किया है | ओपी आगजनी की घटना को दुर्भाग्यजनक बताते हुए इस पूरे मामले को दण्डाधिकारी से जांच कराने की मांग की है | इसेक साथ ही बीजेपी नेता चौधरी ने प्रदेश में संचालित सभी मेडिकल कॉलेजों की बेहतर संचालन कर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाने की बात कही है |

बता दें कि मंगलवार की सुबह रेडियोलॉजी विभाग में जनरेटर कनेक्शन में शॉर्ट सर्किट होने से आग लग गई थी, जिसके चलते पीडियाट्रिक और आर्थोपेडिक के साथ एनआईसीयू में धुआं भर गया था | इसके बाद सिम्स प्रबंधन ने तत्काल सभी बच्चों को रूम से बाहर निकालकर निजी अस्पतालों में भर्ती किया गया | शिफ्टिंग के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई थी | नवजात बच्चे की मौत की पुष्टि सिम्स के डॉ बीपी सिंह ने किया था |

इस घटना को लेकर बीजेपी नेता ओपी चौधरी ने अपने सोशल पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है कि…

CIMS की घटना अत्यंत दुर्भाग्यजनक है । तीन डॉक्टरों टीम से जांच पर्याप्त नहीं लगती, दण्डाधिकारी जांच कराना चाहिए……आजादी के बाद से 2000 में अटल जी द्वारा छत्तीसगढ़ निर्माण किये जाने तक कांग्रेस सरकारें प्रदेश में केवल एक मेडिकल कॉलेज की स्थापना कर पाई थी । 2000 से 2003 के बीच तत्कालीन जोगी सरकार ने मात्र एक और मेडिकल कॉलेज CIMS की स्थापना की । पिछली भाजपा सरकार के प्रयासों से आज कुल 10 मेडिकल कॉलेज हमारे छत्तीसगढ़ में संचालित हो रहे हैं। सरकार इनका बेहतर संचालन कर स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार लाये।

Back to top button
close