देश - विदेश

Breaking : आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई!….पूर्व मंत्री के चचेरे भाई अशोक अग्रवाल समेत RKTC ग्रुप के 10 से अधिक ठिकानों पर दबिश, चल रही कार्रवाई

आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में एक साथ व्यापारियों के यहां दबिश दी है | बताया जा रहा है कि इन व्यापारियों के खिलाफ आयकर विभाग को टैक्स चोरी करने की शिकायत मिली थी | आयकर विभाग ने आज सुबह RKTC ग्रुप के 10 से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है, वही पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल के चचेरे भाई व रायगढ़ जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक अग्रवाल तोता के खरसिया निवास सहित वेदांता लॉजिस्टिक कोल साइडिंग कुनकुनी, होटल अंश रायगढ़ एवं गजांदपुरम कॉलोनी सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर दबिश दी है |

सूत्रों से मिली जानकारी रायपुर से पहुंचे 3 सदस्यीय आयकर विभाग की टीम ने टैक्स चोरी के मामले में कोरबा के अशोका सेल्स कॉर्पोरेशन में दबिश दी है, इसके साथ ही आयकर विभाग ने RKTC कंपनी की रायगढ़ स्थित पावर संयंत्र में भी कार्रवाई की है | यह कंपनी राजेंद्र अग्रवाल की बताई जा रही है | इसके साथ ही RKTC कंपनी के सहयोगी संस्थाओं के यहां भी कार्रवाई चल रही है |

वही भोपाल, बिलासपुर, रायपुर, जबलपुर से आई लगभग 55 अधिकारियों की टीम ने कांग्रेस नेता पूर्व कैबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल के चचेरे भाई व रायगढ़ जिले के प्रतिष्ठित व्यवसायी अशोक अग्रवाल तोता के खरसिया निवास सहित वेदांता लॉजिस्टिक कोल साइडिंग कुनकुनी, होटल अंश रायगढ़ एवं गजांदपुरम कॉलोनी सहित अन्य प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की दबिश दी है |

मिली जानकरी के अनुसार कार्रवाई अभी तक चल रही है आयकर विभाग ने अकलतरा स्थित राशि स्टील से संबंधित फर्मों में दबिश दी है | बताया जा रहा है कि यह कंपनी राकेश जिंदल, अशोक अग्रवाल के अलावा अन्य भागीदारों की है। आयकर विभाग अशोक अग्रवाल के खरसिया निवास व प्रतिष्ठानों पर आयकर विभाग की दबिश आयकर विभाग की टीम लगातार जांच एवं कार्यवाही जारी है।

बताया जा रहा है कि अशोक अग्रवाल ने 300 एकड़ आदिवासियों की जमीन को फर्जी तरीके से अपने नौकरों की नाम से ख़रीदा है | आयकर विभाग इससे जुडी सभी मामलों की छानबीन कर रही है |
बता दें कि अशोक अग्रवाल की राजनीति पहुंच होने के कारण अभी तक से कार्रवाई नहीं हो पाती थी | लेकिन छत्तीसगढ़ में नए सरकार बनने के बाद आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अशोक अग्रवाल की सभी प्रतिष्ठानों में दबिश दी है | हालंकि अभी तक आयकर विभाग मानले से जुडी सम्बंधित जानकारी नहीं दी | लेकिन बताया जा रहा है कि करोङो की घोटाले उजागर हो सकते है | बता दें कि अशोक अग्रवाल पूर्व केबिनेट मंत्री अमर अग्रवाल की चचेरे भाई |

Back to top button
close