देश - विदेश

लोकसभा चुनाव को लेकर रोडमैप बनाने में जुटी कांग्रेस, प्रदेश प्रभारी PL पुनिया ने ली बैठक, राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर भी बनी रणनीति

प्रदेश कांग्रेस ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए तैयारियां शुरू कर दी है, राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ दौरे से पहले प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने राजधानी रायपुर के कांग्रेस भवन में रविवार को प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागों के नेता और पदाधिकारियों के साथ मैराथन बैठक ली, जिसके बाद आज भी कई बैठकें ले रहे हैं |
प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए रोडमैप तैयार करने के साथ ही कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के एक दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर कांग्रेस के मोर्चा संगठनो, प्रकोष्ठों, प्रदेश जिला और ब्लाक-विधानसभा स्तर पर संगठन की स्थिति और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरों को लेकर बैठक ली ।

कांग्रेस की इस बैठक में मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया और एआईसीसी के अनुसूचित जाति विभाग के हरनाम सिंह, प्रदेश कांग्रेस के समन्वय समिति के सदस्य राजेन्द्र तिवारी, प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी महामंत्री गिरीश देवांगन और प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं मोर्चा संगठनों प्रकोष्ठ विभाग के प्रभारी शैलेश नितिन त्रिवेदी उपस्थित रहे । इसके साथ राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा और प्रदेश महामंत्री राजेश तिवारी भी इन चर्चाओं में मौजूद थे |

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने 28 जनवरी को प्रस्तावित राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के कार्यक्रम की तैयारियों में जुटने के निर्देश देने के साथ ही लोकसभा चुनाव के घोषणा पत्र के लिये सुझाव देने के लिये सभी मोर्चा संगठनों, प्रकोष्ठों और विभागों को निर्देशित दिए |

इस दौरान महिला कांग्रेस, सेवादल, युवा कांग्रेस, एनएसयुआई, अनुसूचित जाति विभाग, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग विभाग, विधि विभाग, मछुआ कांग्रेस, आरटीआई विभाग, आईटी सेल, कौमी एकता प्रकोष्ठ, असंगठित कामगार कांग्रेस, कांग्रेस असंगठित क्षेत्र समस्या निवारण प्रकोष्ठ, विचार विभाग, व्यापार प्रकोष्ठ के सभी सदस्य मौजूद थे |

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के छत्तीसगढ़ प्रवास को लेकर चर्चा करेंगे | इसके साथ ही लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति तैयार करेंगे | बताया जा रहा है की कांग्रेस लोकसभा के लिए भी घोषणा पत्र विधानसभा के तर्ज पर तैयार करेंगे |

Back to top button
close